Mumbai News: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) जिले में बड़ा हादसा हुआ. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए है. घटना के बाद आसपास के लोगों के पुलिस को जानकारी दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद के बचाव कार्य शुरू किया. बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पुणे के लोनवाला के पास खंडाला घाट इलाके में शिंद्रोपा मंदिर के पास ये हादसा हुआ है. ये बस लगभग 500 फीट गहरी घाटी में जा गिरी है. ये बस मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी. घटना के बाद सड़क पर लंबी कतार लग गई, मौके पर क्रेन भी मंगाई गई, इसी के साथ घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी पहुंचाई गई. रायगढ़ के एसपी ने बताया कि बस के खाई में गिर जाने की वजह से 13 लोगों की मौत (13 People Died) हो गई है, वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं.
Mumbai News: 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी बस, 25 लोगों को बचाया गया, 13 लोगों की मौत
Mumbai News: बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत
ADVERTISEMENT
Social Media
15 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 15 2023 10:24 AM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT