Mumbai Murder Case: अपनी ‘लिवइन पार्टनर’ सरस्वती वैद्य की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार मनोज साने (56) ने दावा किया कि उसने (वैद्य ने) जहर पीकर आत्महत्या की थी और उसने सिर्फ शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के बाहरी क्षेत्र मीरा रोड (पूर्व) इलाके से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार साने ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि वह एचआईवी-संक्रमित है और उसके 36 वर्षीय वैद्य से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे।
लिवइन पार्टनर हत्याकांड के आरोपी का दावा महिला ने की आत्महत्या, शारीरिक संबंधों से किया इनकार
Mumbai Murder Case: गिरफ्तार साने ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि वह एचआईवी-संक्रमित है और उसके 36 वर्षीय वैद्य से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे।
ADVERTISEMENT
शारीरिक संबंधों से किया इनकार
09 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 9 2023 8:50 PM)
36 वर्षीय वैद्य से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए
ADVERTISEMENT
साने ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वैद्य के मुंह से झाग निकल रहा था और जहर का सेवन करने के बाद तीन जून की सुबह उसकी मौत हो गई थी। उसने कहा कि इस डर से कि उसे उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा, उसने शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने यह भी दावा किया कि शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद उसने आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक इन दावों की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि आरोपी जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
एक फ्लैट के अंदर वैद्य के शरीर के अंग मिले
बुधवार को, पुलिस को ठाणे जिले के मीरा रोड के नया नगर इलाके में एक फ्लैट के अंदर वैद्य के शरीर के अंग मिले, जिनमें से कुछ को प्रेशर कुकर में पकाया गया था और कुछ को भुना गया था। पुलिस के मुताबिक वह और साने किराये के फ्लैट में रह रहे थे। साने को एक अदालत ने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में सामने आए विवरणों ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर मामले की यादें ताजा कर दीं।
मांस आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस बीच विद्या की तीन बहनों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के पीछे का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मौत का पता सात जून को चला जब दंपति के पड़ोसियों ने फ्लैट से आने वाली बदबू बर्दाश्त न होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था।
(PTI)
ADVERTISEMENT