मुंबई में मां ने नवजात बच्ची को 14वीं मंजिल से फेंका, बच्ची की मौत, मां पर हत्या का केस दर्ज

Mumbai Crime News: मुंबई के मुलुंड इलाके में 39 दिन की एक बच्ची को उसकी दिव्यांग मां ने 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

23 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:50 PM)

follow google news

Mumbai Crime News: मुंबई के मुलुंड इलाके में 39 दिन की एक बच्ची को उसकी दिव्यांग मां ने 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को मुलुंड पश्चिम में जेवर मार्ग पर स्थित एक आवासीय इमारत की है।

मां ने 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से बच्ची को बाहर फेंका

अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां सुनने और बोलने में अक्षमता से जूझ रही है, जिसने कथित तौर पर नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, नवजात बच्ची को उसके चाचा आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद से सोसाइटी में लोग सदमे में हैं।

नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp