महाराष्ट्र के जलगांव से नकल का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसे देख सबके होश उड़ गए. घटना जलगांव के विवेकानंद प्रतिष्ठान हाई स्कूल में हुई, जहां शनिवार यानी 9 अक्टूबर को सुबह कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो रही थी. उसी दौरान परीक्षकों ने देखा कि प्रताप सिंह बलोध नाम का एक उम्मीदवार संदिग्ध रूप से आगे बढ़ रहा था. प्रताप सिंह परीक्षा से पहले दो बार शौचालय भी गया, जिसकी वजह से पुलिस को उस पर शक हुआ और उन्होंने संदिग्ध उम्मीदवार की जांच की. पुलिस को जांच के दौरान प्रताप सिंह बलोध के कान में एक बेहद छोटी माइक्रोचिप मिली.
पुलिसवाले खड़े देखते रह गए और वो एग्ज़ाम में छापता रहा ANSWER SHEET,नकल का ये तरीका नहीं देखा होगा
Mumbai: Man held for using microchip bluetooth device to cheat in cop recruitment exam
ADVERTISEMENT
12 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस लड़के के पैर में एक ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ था. इस डिवाइस के ज़रिए फोन रिसीव करने की सुविधा उपलब्ध थी. इस माइक्रोचिप के जरिए प्रताप सिंह का दोस्त उनके सवालों का जवाब देने जा रहा था. लेकिन पेपर शुरू होने से पहले ही प्रताप सिंह की पोल खुल गई.
फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ परीक्षा में नकल करने के आरोप में दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसके दोस्त की भी तलाश कर रही है, जो कॉल का जवाब देने की तैयारी कर रहा था.
ADVERTISEMENT