Mumbai ED News: ईडी ने नरेश गोयल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया मामला रजिस्टर्ड किया था। ईडी ने केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज और इसके संस्थापक नरेश गोयल से पूछताछ की। हाल हीं में सीबीआई ने गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा था। केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपने दिल्ली कार्यालय में 3 मई को दर्ज किए गए मामले के आधार पर ईडी ने जुलाई में नरेश गोयल के खिलाफ नया मामला दर्ज किया था।
जेट एयरवेज का संस्थापक नरेश गोयल गिरफ़्तार, 538 करोड़ के घोटाले के आरोप में ईडी ने किया गिरफ़्तार
Mumbai ED News: केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपने दिल्ली कार्यालय में 3 मई को दर्ज किए गए मामले के आधार पर ईडी ने जुलाई में नरेश गोयल के खिलाफ नया मामला दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
01 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 1 2023 11:19 PM)
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से पूछताछ
ADVERTISEMENT
मुंबई में छापेमारी करने वाले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों तथा कार्यालयों की भी तलाशी ली थी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर गोयल, अनीता, शेट्टी और जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के खिलाफ 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया था।
538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में ईडी का एक्शन
गोयल पर आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनरुत्थान किए जाने की प्रक्रिया में थी। एक अप्रैल, 2011 से 30 जून, 2019 के बीच ने प्रोफेशनल और कंसल्टेंसी एक्सपेंसेज के रूप में 1152.62 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जेट एयरलाइन से जुड़ी कंपनियों के 197.57 करोड़ रुपये के लेनदेन संदेह के घेरे में हैं।
ADVERTISEMENT