पंकज उपाध्याय/तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
मुंबई: बड़े पैमाने पर आईफोन की तस्करी, DRI ने 42 करोड़ की कीमत के फोन किए जब्त,
मुंबई: बड़े पैमाने पर आईफोन की तस्करी, DRI ने 42 करोड़ की कीमत के फोन किए जब्त READ LATEST CRIME NEWS AT CRIMETAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
29 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI ने आईफोन से जुड़ी बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। DRI ने बिना टैक्स चुकाए और तस्करी कर भारत ला जाए रहे करोड़ों रुपये के आईफोन को जब्त किए है।
ADVERTISEMENT
42 करोड़ के फोन जब्त
जानकारी के मुताबिक, DRI को खुफिया जानकारी मिली थी की हांगकांग से एयर कार्गो के जरिए बड़ी मात्रा में आईफोन की भारत में तस्करी हो रही है। ऐसे में 26 नवंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उतरने वाले माल के दो खेपों की जांच की। खुफिया जानकारी सच निकली और अधिकारियों ने आईफोन की दो खेप बरामद की जबकि उसके आयात दस्तावेजों में माल को कथित तौर पर "मेमोरी कार्ड" के रूप में घोषित किया गया था।
कौन कौन से फोन बरामद हुए ?
DRI के अधिकारियों ने आईफोन 13 प्रो की 2245 यूनिट, आईफोन 13 प्रो मैक्स की 1401 यूनिट, गूगल पिक्सल 6 प्रो की 12 यूनिट और एक एपल स्मार्ट वॉच बरामद की। इस तरह से कुल 3,646 आईफोन-13 और उसके अन्य मॉडल को जब्त किया गया। अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत सभी आईफोन और अन्य मोबाइल को जब्त किया गया है। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 42.86 करोड़ रुपये है जबकि आयात दस्तावेज में मेमोरी कार्ड बताकर उसकी कीमत सिर्फ 80 लाख रुपये बताई गई थी। बता दें कि आईफोन 13 को बीते सितंबर महीने में ही आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। आईफोन 13 और उसके अन्य मॉडल की कीमत 70,000 से शुरू होती है और अधिकतम कीमत 1,80,000 रुपये हैं। भारत में मोबाइल फोन के आयात पर लगभग 44% का प्रभावी सीमा शुल्क लगता है, लेकिन टैक्स बचाने के लिए तस्कर आईफोन की तस्करी विदेशों से करके उसे यहां बेचते हैं और उसपर मोटा मुनाफा कमाते हैं।
ADVERTISEMENT