मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 करोड़ का जूता!

Mumbai Crime: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Mumbai Airport Customs ने तीन ऐसे लोगों को पकड़ा है जो मुंबई से दुबई (Dubai) जा रहे थे। उनके पास से कस्टम विभाग ने चार करोड़ का जूता (Shoes) बरामद किया।

CrimeTak

03 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Mumbai Crime: कहावत चांदी के जूते (Shoes) की सभी ने सुनी होगी। लेकिन क्या कभी किसी ने चार करोड़ का जूता देखा है। कैसा होता है...कैसा दिखता है...और किस चीज का बना होता है। चार करोड़ का जूता। सुनकर चौंकना लाजमी है। क्योंकि जब इसे पहली बार सरकारी अधिकारियों (Mumbai Airport Customs ) ने देखा तो उनकी आंखें भी फटी की फटी ही रह गई।

साड़ी में डॉलर देखिए VIDEO

असल में ये चार करोड़ से ज़्यादा क़ीमत का जूता मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airport) पर मिला। दरअसल कस्टम विभाग को ये इत्तेला मिली थी कि भारत से दुबई जाने वाले कुछ लोग भारी तादाद में कैश लेकर जा रहे हैं।

इतना कैश जितने की इजाजत कानून नहीं दे पाता। और क़ानून अगर इजाजत देना चाहे भी तो उसके लिए एक पूरी प्रक्रिया है। यानी वो कैश कहां से आया, किसका है, किसके गाढ़े खून पसीने की कमाई है वगैराह वगैराह।

Mumbai Crime: लेकिन बिना सरकार या अधिकारियों को बताए कोई भी एक तय रकम से ज़्यादा अपने साथ लेकर देश विदेश की यात्रा नहीं कर सकता। लिहाजा इस इत्तेला के बाद कि कुछ लोग बेहिसाब कैश लेकर दुबई जाने की फिराक में हैं। कस्टम विभाग ने मुंबई के तमाम दरवाजों पर पहरेदार बैठा दिए...जो हर जाने वाले मुसाफिर पर पैनी निगाह लगाकर खड़े हो गए।

इसी बीच तीन लोग आए जो ज़्यादा सामान वगैराह नहीं लिए हुए थे। और उनका लिबास भी बेहद मामूली ही लग रहा था। मगर उन तीनों की चाल थोड़ी ऐसी लग रही थी मानों वो कुछ छुपा रहे हों। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली।

तो उनके सामान में कस्टम विभाग को कुछ भी ऐसा नज़र नहीं आया जिसे देखकर ऐतराज हो। तलाशी पूरी हो गई, लेकिन कुछ मिला नहीं। तभी उन्हीं अधिकारियों में से किसी की निगाह उन मुसाफिरों के जूतों पर गई।

Mumbai Crime: मामूली दरयाफ्त के साथ उनके जूते भी उतरवा लिए गए। जो देखने में बेहद मामूली ही दिख रहे थे। लेकिन जब उनमें झांककर देखा गया तो देखने वाली आंखें फटी की फटी ही रह गई...

क्योंकि जूते का तल्ला तो नोटों से भरा पड़ा था। और वो नोट भारतीय करेंसी के नहीं बल्कि विदेशी करेंसी थी। इतना ही नहीं उसके बाद जब कस्टम वालों ने बाकी सामान की भी जमकर तलाशी ली तो सामान के बीच रखी साड़ियों में भी विदेशी मुद्रा भरी मिली।

मिली करंसी को जब जब गिना गया तो वो पूरे चार लाख 97 हज़ार डॉलर निकले। यानी भारत में उन नोटों की क़ीमत पूरे चार करोड़ दस लाख रुपये थी।

तो समझ में आ गया कि कैसे मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला चार करोड़ का जूता। कस्टम विभाग ने उन तीनों को पकड़ लिया जिनके जूतों में चमड़ा या फोम की बजाए नोटो का तल्ला लगा हुआ था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp