बर्थ-डे पर बीवी देर से लाई केक तो पति ने चाकू से बीवी-बेटे पर किया हमला

Mumbai: जन्मदिन पर बीवी देर से केक लाई तो पति आगबबूला हो गया, बस इसी बात पर पति ने अपने बच्चे और बीवी पर चाकू से हमला किया. जानिए क्या है पूरा मामला.

CrimeTak

• 01:27 PM • 04 Jun 2024

follow google news

Mumbai: मुंबई से चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां पर एक शख्स ने अपने बच्चे और बीवी पर चाकू से हमला किया. इसके पीछे की वजह ये कि शख्स के जन्मदिन पर केक आने में देरी हो गई, बस इस वजह से युवक का पारा हाई हो गया और चाकू से हमला कर डाला. हमले में मां और बेटा दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. 

केक आने में देरी हुई तो किया हमला

और पढ़ें...

45 साल के आरोपी की पहचान मुंबई के साकीनाका इलाके में रहने वाले राजेंद्र शिंदे के रूप में हुई है. पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी इस घटना के बाद से ही फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1 जून को राजेंद्र का जन्मदिन था, मगर उसकी पत्नी रंजना शिंदे उस दिन काम पर से नहीं आई और अगले दिन दोपहर 12 बजे केक लेकर आई. रंजना लोगों के घरों में मेड के तौर पर काम करती है इसलिए वो देर से आई. 

बेटे और पत्नी पर किया चाकू से हमला

पुलिस के मुताबिक जन्मदिन का केक देरी से आने पर राजेंद्र बेहद ही नाराज था. जैसे ही रंजना घर आई तो वो उससे लड़ने लगा, उसके साथ बहस करने लगा और गाली देने लगा. इस बीच आरोपी के बेटे ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो राजेंद्र शिंदे को और गुस्सा आ गया. राजेंद्र ने आपा खो दिया और वो सीधा किचन में गया और वहां से चाकू उठा कर लाया. इसके बाद उसने बेटे के सीने पर चाकू से हमला किया. रंजना चीखती रही और बचाने की कोशिश करती रही. इसी बीच पति ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति राजेंद्र शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

    follow google newsfollow whatsapp