मुंबई क्रूज पार्टी : 100 लोगों की थी बुकिंग, जो सवार हुए वो फंसे, जो नहीं हुए वो राहत में
Mumbai cruise party: 100 people were booked Those who rode were trapped, Those who didn't are in relief
ADVERTISEMENT
03 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
मुस्तफा शेख के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
क्रूज में सवार लोगों के परिजन परेशान हैं तो वहीं कुछ पैसेंजर ऐसे भी हैं जिन्हें किराए का भुगतान करने के बावजूद क्रूज में सवार होने की इजाजत नहीं मिली। ऐसे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। कॉर्डेलिया में सवार होने से वंचित रह गए एक व्यक्ति ने बताया कि उसने पहले ही 82000 रुपये का भुगतान कर दिया था। बुकिंग अमाउंट का भुगतान पहले से ही कर चुके होने के बावजूद उसे कॉर्डेलिया पर बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी गई। उस व्यक्ति के मुताबिक ऐसा लग रहा था जैसे क्रूज ओवर बोर्ड हो चुका है। कॉर्डेलिया में सवार होने से वंचित रह गए शख्स ने आरोप लगाया कि उसे पूरा भुगतान करने के बावजूद चढ़ने नहीं दिया गया। हालांकि इस दौरान कार्रवाई के डर से कई लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे है।
100 टिकट बिके थे
क्रूज पार्टी का आयोजन 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होना था। सभी यात्रियों से 2 अक्टूबर को 2 बजे तक बोर्डिंग के लिए कहा गया था। मुंबई से निकले क्रूज को 4 अक्टूबर को दिन में 10 बजे वापस मुंबई आना था। इस संगीतमय समुद्री यात्रा के लिए सौ टिकट बिके थे। अन्य लोग पार्टनर्स और आयोजकों के जरिए सवार थे। एनसीबी की टीम ने क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है।
ADVERTISEMENT