Mumabi Sanjay Raut : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एक स्थानीय ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Sanjay Raut News : ईडी ने पूछताछ के लिए संजय राउत की पत्नी को तलब किया
Mumbai ED News : ईडी ने धनशोधन (Money Laundering case) में पूछताछ के लिए संजय राउत की पत्नी को तलब किया.
ADVERTISEMENT
04 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
इस सप्ताह के अंत में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी के कार्यालय में पेश होने पर वर्षा राउत का उनके पति और मामले में शामिल कुछ अन्य आरोपियों से सामना कराए जाने की संभावना है। ईडी ने इस मामले में एक अगस्त को संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था और बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत ने उनकी हिरासत अवधि को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया।
ADVERTISEMENT
ईडी ने पूर्व में अदालत को बताया था कि संजय राउत और उनके परिवार को आवास पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं के जरिए जमा की गई एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिली थी।
हालांकि, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत (60) ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था और अपने खिलाफ दर्ज ईडी के मामले को ‘‘फर्जी’’ बताया था।
ADVERTISEMENT