उर्फ़ी जावेद ‘जी लो अपनी ज़िंदगी’ बीच चौराहे पर गोली मारूँगा, उर्फ़ी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

MUMBAI CRIME: उर्फ़ी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में उसने बॉलिवुड फ़िल्म भूलभूलैया में राजपाल यादव की तरह पंडित का गेटअप किया हुआ है।

Photo

Photo

31 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 31 2023 10:30 AM)

follow google news

मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Mumbai Crime News: अपने कपड़ों के डिज़ायन और नये नये फ़ैशन को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री उर्फ़ी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है।

राजपाल यादव की तरह पंडित का गेटअप 

कुछ दिन पहले उर्फ़ी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में उसने बॉलिवुड फ़िल्म भूलभूलैया में राजपाल यादव की तरह पंडित का गेटअप किया हुआ है। 

उर्फ़ी जावेद को ईमेल कर धमकी

इस वीडियो को पोस्ट करते ही वो वायरल होने लगा जिसके बाद एक अज्ञात शख़्स ने उर्फ़ी जावेद को ईमेल कर धमकी दी की, वीडियो डिलीट करने को कहा और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। 

अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया

इस ईमेल के आने के बाद उर्फ़ी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और एक्स पर पोस्ट भी किया। उर्फ़ी को दो अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया पहला ईमेल उसे किसी निखिल गोस्वामी नाम के ईमेल ID से आया जिसमे लिखा था की “जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा” 

हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है 

इसके बाद जो दूसरा ईमेल आया उसपर रुपेश कुमार लिखा है और कहा है कि “हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फ़ी जावेद जी लो अपनी ज़िंदगी बीच चौराहे पर गोली मारूँगा।

    follow google newsfollow whatsapp