उद्योगपति मुकेश अंबानी को फिर उसी ईमेल अकाउंट से मिली जान से मारने की धमकी, इस बार मांगे 200 करोड़, जांच जारी

Mumbai Crime News: ईमेल करने वाले ने 200 करोड़ रुपये की माँग की और कहा पिछले ईमेल का जवाब नहीं देने की वजह से अमाउंट 20 करोड़ से बढ़ कर 200 करोड़ हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 28 2023 9:15 PM)

follow google news

Mumbai Crime News: उद्योगपति मुकेश अंबानी को फिर से उसी ईमेल अकाउंट से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार ईमेल करने वाले ने 200 करोड़ रुपये की माँग की और कहा पिछले ईमेल का जवाब नहीं देने की वजह से अमाउंट 20 करोड़ से बढ़ कर 200 करोड़ हो गया है। 

200 करोड़ रुपये की माँग

उसी ईमेल अकाउंट से एक और ईमेल आया जिसमे लिखा था 

“ U have not responded to our email now the amount is 200 crore otherwise the death warrant is signed” 

आपको बता दें कि इससे पहले 27अक्टूबर को मुकेश अंबानी के ईमेल अकाउंट पर मेल आया था जिसमे धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की माँग की और कहा पैसे नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा।

पैसे नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुकेश अंबानी की कंपनी की ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा ईमेल भेजा था. धमकी भरे ईमेल में लिखा है, 

'अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत में सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।' 

इस ईमेल की प्राप्ति के बाद, मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रमुख की शिकायत के आधार पर, मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है.

पिछले साल भी मिली थी धमकी

इस घटना से पहले, पिछले अक्टूबर में, दक्षिण मुंबई के एक व्यक्ति ने सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को धमकी भरा फोन किया था। फोन करने वाले ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. उस कॉल के दौरान उस शख्स ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ-साथ मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया को भी धमकियां दी थीं.

    follow google newsfollow whatsapp