Mumbai Wife Murder: संतोष मिस्त्री उम्र 39 साल भारतीय सेना मे नौकरी करता था। साल 2006 मे पैर में चोट के कारण भारतीय सेना की नौकरी छोड़ दी थी। संतोष मुंबई में अपनी पत्नी नमिता उम्र 38 साल के साथ रहे छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे। मंगलवार सुबह 6 बजे संतोष जब घर पर आया तो उसकी और नमिता का झगड़ा शुरू हो गया।
Mumbai Crime: आर्मी के पूर्व जवान ने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, थाने में किया सरेंडर
Mumbai Murder: पति पत्नी का झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि संतोष ने चाकू उठाया और नमिता पर उस चाकू से कई वार कर दिए।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
14 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 14 2023 7:41 PM)
पति पत्नी का झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि संतोष ने चाकू उठाया और नमिता पर उस चाकू से कई वार कर दिए। नमिता को काफी चोटे आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को जख्मी हालत में छोड़ संतोष घाटकोपर पुलिस स्टेशन के सामने पेश हुआ और उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करने की बात पुलिस को बताई।
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की गाड़ी तुरंत संतोष के घर पर पहुंची और नमिता को अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और नमिता की मौत हो चुकी थी। 2006 में संतोष मिस्त्री आर्मी की नौकरी छोड़ कर जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता था और इसके साथ ही मुंबई में बीएसटी बस में ड्राइवर का काम भी करता था। पुलिस ने बताया कि संतोष और नमिता के आए दिन झगड़े होते रहते थे और उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी मुश्किलों भरी चल रही थी।
ADVERTISEMENT