Special Poonam Pandey: अपने अडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर सेंसेशन क्वीन पूनम पांडे ने अपनी ज़िंदगी के राज़ एक शो में खोले थे। उन्होंने सरेआम सबके सामने बताया कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी कैसे थी। कैसे उनके पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) उनके साथ शादी के बाद बंद कमरे में व्यवहार करते थे। आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूनम पांडे कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में गईं थीं।
मेरे पति ने मुझे कुत्ता बनाया, वाइल्ड पति ने भूखा रखा, पूनम पांडे ने टीवी शो में किया था ये चौंकाने वाला खुलासा
Mumbai Bollywood: पूनम पांडे ने बताया था बंद कमरे का राज़, कैसे पति करता था घरेलू हिंसा, शो 'लॉकअप' में खोले थे ये चौंकाने वाले राज़।
ADVERTISEMENT
चौंकाने वाला खुलासा
02 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 2 2024 6:30 PM)
मेरे पति बहुत वाइल्ड थे, मुझे कुत्ते की तरह मारते थे
ADVERTISEMENT
इस शो में पूनम ने कई बार अपने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) की प्रताड़ना का जिक्र किया था। शो के दौरान पूनम ने कहा था कि वो पति के साथ बिताए उन दिनों को याद करके आज भी सिहर जाती हैं, क्योंकि उनके पति बहुत वाइल्ड थे। इस शो में पूनम पांडे ने बताया था कि उनके पति उन्हें कुत्तों की तरह मारते थे, खाना तक नहीं देते थे। पूनम ने इस शो में खुलासा किया था कि कई बार पूनम पांडे के मन में सुसाइड करने का भी ख्याल आता था, बकौल पूनम शो की जेल उनके लिए घर से ज्यादा अच्छी है वहां तो उन्हें खाने को और सोने को भी नहीं मिलता था।
पूनम ने कहा था कि:
मुझे मेरे बेडरूम में बंद कर दिया जाता था, मेरा फोन तोड़ दिया जाता था ताकि मैं कोई कॉल किसी को ना कर सकूं। मुझे ऐसा लगता था कि मुझे खुद को मार डालना चाहिए, मैंने पहले भी कई दफा खुद को मारने की कोशिश की है। मेरे पति मुझे कुत्ते की तरह मारता है ना, कुत्ते की तरह।
पूनम पांडे ने बताया बंद कमरे का राज़
बता दें कि पूनम ने सितंबर 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और निर्माता सैम बॉम्बे से शादी की थी। शादी के कुछ वक्त बाद अभिनेत्री ने सैम पर घरेलू शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। नवंबर 2021 में अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सैम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि अभी तक दोनों ने तलाक नहीं लिया था।
इस शो में एक्ट्रेस ने बताया था कि:
मैं जिंदा हूं ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए, मैं आप लोगों के साथ बैठी हूं, ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। मगर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अब इन सब चीजों से बाहर निकल चुकी हूं। बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे हैं जो इस चीज से होकर गुजरते हैं, मैं उन लोगों को कहना चाहूंगी कि छोड़ दीजिए। ऐसे रिश्तों को मत घसीटिए, जीवन बहुत कीमती है और इसका सम्मान करें।
ADVERTISEMENT