बीच सड़क चलते ऑटो में गर्लफ्रेंड का कत्ल, खुद पर भी किया वार

मिर्जापुर में पुलिस मृत समझी गई युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की तैयारी कर रही थी. शव को अस्पताल ले जाया गया तो वह जिंदा निकला।

Crime News

Crime News

20 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 20 2023 11:25 AM)

follow google news

Mumabi crime: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार दोपहर एक ऑटो रिक्शा में महिला के प्रेमी ने गला रेत दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने मुंबई के साकीनाका इलाके में एक ऑटो रिक्शा में महिला पर हमला किया था. आरोपी ने उसी हथियार से खुद को भी घायल कर लिया।

साकीनाका थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना खैरानी रोड के दत्त नगर में हुई. महिला पर हमला करने वाले की पहचान दीपक बोरसे के रूप में हुई है, जो महिला का प्रेमी है. दीपक बोरसे ने ऑटो रिक्शा के अंदर पंचशीला जामदार नाम की महिला का गला घोंट दिया.

हालांकि इस दौरान महिला बचने के लिए गाड़ी से उतर गई, लेकिन कुछ दूर जाकर गिर गई। बोरसे ने उसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने कहा, 'यात्रियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.' वहीं, आरोपी की हालत पहले से बेहतर है.

पुलिस ने मामले की जांच के बाद बताया कि आरोपी मृतक महिला का प्रेमी था. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। ऑटो में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने महिला की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरसे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp