मुंबई ATS की स्थापना करने वाले IPS आफताब अहमद खान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मुंबई एटीएस को तैयार करने वाले आईपीएस नहीं रहे, आफताब अहमद का निधन Mumbai ATS news IPS Aftab Ahmed Khan Died

CrimeTak

22 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Mumbai News : मुंबई में आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाने वाले आईपीएस अधिकारी आफताब अहमद खान नहीं रहे. ये वही आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने मुंबई में विशेष आतंकवादी निरोधी दस्ते ( Mumabi ATS) की स्थापना की थी. आईपीएस अधिकारी आफताब अहमद खान (Aftab Ahmed Khan) ने 81 साल की उम्र में 21 जनवरी को आखिरी सांस ली.

IPS Aftab Ahmed Khan : 1963 बैच के आईपीएस अधिकारी आफताब अहमद खान ने 32 साल के करियर के बाद ही साल 1995 में रिटायरमेंट ले लिया था. उस समय आफताब आईजी पद पर थे. लेकिन इस कार्यकाल में ही आफताब अहमद खान ने मुंबई में गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की कमर तोड़ दी थी. इन्होंने कई बड़े अभियान चलाए और गैंगस्टर और आतंक को कम किया. इनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं.

इनके निधन के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी. बताया गया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी आफताब खान कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. उन्हें एक अस्पताल में ले आया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

    follow google newsfollow whatsapp