मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे ने चुपके से आया और कर दिया सरेंडर, क्या था मामला?

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उनके छोटे बेटे उमर अंसारी पर भी शिकंजा कस गया है.

Crime News

Crime News

08 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 8 2023 7:35 PM)

follow google news

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उनके छोटे बेटे उमर अंसारी पर भी शिकंजा कस गया है. नफरत फैलाने वाले भाषण और चुनाव आचार संहिता समेत तीन मामलों में फरार चल रहे उमर अंसारी ने बुधवार को एमपी/एमएलए कोर्ट की जज श्वेता चौधरी के सामने सरेंडर कर दिया. तीनों मामलों में कोर्ट ने उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. कोर्ट में उमर अंसारी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.

उमर के खिलाफ कौन से तीन मामले लंबित हैं?

 जानकारी के लिए बता दें कि उमर के खिलाफ पहला मुकदमा एसआई गंगाराम बिंद ने दर्ज कराया है. इसमें उमर पर हेट स्पीच में शामिल होने का आरोप है. दूसरे मामले में, अंसारी पर 27 फरवरी 2022 (यूपी विधानसभा चुनाव के समय) को बिना अनुमति के रोड शो निकालने और उसमें भाग लेने का आरोप है। तीसरा मामला भी आचार संहिता के उल्लंघन का है. इन मामलों में उमर का भाई अब्बास अंसारी भी आरोपी है.

कुछ दिन पहले ही उमर के लिए अच्छी खबर आई थी

मालूम हो कि पिछले दिनों उमर अंसारी की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने उमर को अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया और कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 13 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उमर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसके बाद उमर को राहत मिली.

 

    follow google newsfollow whatsapp