103 साल का दूल्हा, 49 साल की दुल्हन, तीसरी शादी पर लोगों ने कहा उम्र महज एक नंबर...

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है.

Crime Tak

Crime Tak

29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 2:20 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. ये शादी साल 2023 में हुई थी लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह निकाह अनोखा है क्योंकि इसमें दूल्हे की उम्र 103 साल और दुल्हन की उम्र 49 साल है.

भोपाल के स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर ने 103 साल की उम्र में 49 साल की फिरोज जहां से शादी की. यह शादी पिछले साल हुई थी. रविवार को किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हबीब नज़र की यह तीसरी शादी है.

वायरल वीडियो में हबीब नजर शादी के बाद अपनी दुल्हन के साथ ऑटो से अपने घर लौटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में लोग हबीब को बधाई देते भी नजर आ रहे हैं. हबीब मुस्कुराते हुए सभी का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं.

103 साल की उम्र में तीसरी शादी

भोपाल के इतवारा में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर की पहली शादी नासिक में हुई थी. दूसरी शादी लखनऊ में हुई. कुछ समय पहले दूसरी पत्नी की मौत के बाद हबीब अकेलापन महसूस करने लगे। इस पर उन्होंने शादी करने का फैसला किया.

फ़िरोज़ जहाँ के रूप में उन्हें एक नया साथी मिल गया। पति की मौत के बाद वह खुद अकेली हो गई थीं. फिरोज के मुताबिक, वह इस शादी के लिए इसलिए राजी हुई क्योंकि हबीब की देखभाल करने वाला कोई नहीं था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp