MP Crime: भोपाल में पुलिसकर्मी का शव रेल की पटरी पर मिला, पत्नी और बेटे की घर में मिली लाश

Bhopal Family Death: पुलिस सब इंसपेक्टर का शव रेल की पटरी पर मिला जबकि उनकी पत्नी और दो वर्षीय बेटे के शव यहां कोलार स्थित उनके किराये के घर पर खून से लथपथ मिले।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

• 10:00 PM • 11 Mar 2023

follow google news

MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शनिवार को एक पुलिस सब इंसपेक्टर का शव रेल की पटरी पर मिला जबकि उनकी पत्नी और दो वर्षीय बेटे के शव यहां कोलार स्थित उनके किराये के घर पर खून से लथपथ मिले। 

पुलिस को अंदेशा है कि आगर मालवा के रहने वाले सुरेश खानगुडा (32) ने अपनी पत्नी कृष्णा (28) और दो वर्षीय बेटे इवा की हत्या करने के बाद ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अफसरों के मुताबिक पुलिस को आज तड़के 3 बजे सूचना मिली कि रेल की पटरी पर उपनिरीक्षक का शव पड़ा हुआ है। 

मौके पर पहुंची जिला पुलिस को पता चला कि शव मिलने के बाद रेलवे पुलिस भी घटना की जांच कर रही है। जांच शुरु ही हुई थी कि इसी बीच खबर मिली कि मृतक सुरेश खानगुडा की पत्नी कृष्णा (28) और दो वर्षीय बेटे इवा का शव भी आज दोपहर यहां कोलार इलाके में राजवैध कॉलोनी स्थित उनके किराये के घर पर दो अलग-अलग कमरों में मिले हैं। 

पुलिस के मुताबिक इन दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते गये थे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे नमे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एवं फोरेंसिक प्रयोगशाला की टीम ने भी घटना स्थल का जायाजा लिया है। पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इन मौतों के पीछे के कारण अभी साफ नहीं है। 

    follow google newsfollow whatsapp