MP Crime News: मां की मौत से दुखी किशोर ने पानी की टंकी से कूदकर जान दी

Gwalior Crime: किशोर के परिवार के सदस्यों का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दो साल पहले अपनी मां की मौत के बाद से लड़का डिप्रेशन में था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां की मौत के कारण डिप्रेशन से जूझ रहे 15 वर्षीय एक किशोर ने पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10वीं के छात्र ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के महाराजपुरा स्टेशन के परिसर में सुसाइड किया है।

महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने कहा कि उन्हें भारतीय वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों द्वारा लड़के की मौत के बारे में सूचित किया गया। किशोर के परिवार के सदस्यों का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दो साल पहले अपनी मां की मौत के बाद से लड़का डिप्रेशन में था। 

पुलिस अफसरों के मुताबिक युवक वायुसेना स्टेशन परिसर में अपने पिता, वायुसेना कर्मी बड़े भाई और बहन के साथ रहता था। उन्होंने कहा कि लड़के द्वारा खुदकुशी किए जाने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp