रीवा से विजय कुमार की रिपोर्ट
वापिस नहीं किए उधार लिए पैसे तो पत्थर से कुचलकर दोस्त ने मार डाला, नदी में फेंकी लाश
Crime News: रीवा में एक दोस्त ने महज 2500 रुपये के लेनदेन को लेकर अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:10 PM)
Crime News: रीवा में एक दोस्त ने महज 2500 रुपये के लेनदेन को लेकर अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. हत्या करने से पहले दोनों दोस्त एक शादी की पार्टी में शामिल हुए, साथ में खाना खाया और पिकनिक भी मनाई. पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
2500 रुपये के लिए कत्ल
मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बीहर नदी का है. हाल ही में छोटे पुल के नीचे नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर हत्या के सुराग जुटाए. पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि युवक की बेरहमी से पत्थर मारकर हत्या की गई है और शव को घसीटकर नदी में फेंक दिया गया है.
दोस्त ने ही मार डाला…
मृतक की पहचान 30 वर्षीय विक्रम विश्वकर्मा के कमरे से हुई. पुलिस ने जांच शुरू की तो ब्लाइंड मर्डर का राज खुल गया. सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी तक पहुंची. मृतक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त ही निकला. गिरफ्तार आरोपी अंबर शुक्ला ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
अंबर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने निजी काम के लिए मृतक विक्रम से 2500 रुपये उधार लिए थे. एक दिन विक्रम उधार मांगने घर पहुंचा. उसने मां-बहन की गालियां दीं. उसी क्षण से वह मन में द्वेष रखने लगा और हत्या करने की योजना बनाने लगा. 30 जनवरी की रात को दोनों ने मिलकर एक एक्टिवा स्कूटर चोरी कर लिया.
3 फरवरी की रात उसी स्कूटी से एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे. शादी में साथ में खाना खाने के बाद हम बाहर घूमने निकले. नदी किनारे आकर सिगरेट पियी, लेकिन पैसे उधार लेने की बात पर झगड़ा हो गया. एंबर ने पहले चाटा मारा और फिर उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं शव को घसीटकर नदी में बहा दिया गया. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विक्रम का मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल कपड़े और स्कूटर उसके घर से बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
ADVERTISEMENT