जीजा-साली का खूनी लव अफेयर, जीजा के साथ मिलकर साली ने रची पति की हत्या की साजिश

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बेहद सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या की मास्टरमाइंड बीवी को गिरफ्तार किया है जबकी जांच में खुलासा हुआ है कि मामला जीजा-साली के इश्क से जुड़ा है।

CrimeTak

24 May 2024 (अपडेटेड: May 25 2024 2:02 PM)

follow google news

पन्ना से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश पुलिस को पन्ना में 19 मई के रोज मोहंद्रा रोड के किनारे एक लाश मिलने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मरने वाले का नाम गंभीर उर्फ गुड्डू है जो कि बीरमपुर का रहने वाला था। अब चूंकि ये मामला एक कत्ल का था लिहाजा पुलिस ने दो टीमों का गठन किया ताकि कातिल तक पहुंचा जा सके। कत्ल की वजह का खुलासा भी हो सके।

और पढ़ें...

19 मई को हुआ था मर्डर

जांच की शुरुआत में पुलिस टीम ने सबसे पहले गंभीर के परिजनों के बयान दर्ज किए। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। मुखबिरों की टीम खुफिया जानकारी इकट्ठा करने लगी। लोगों ने दबी जुबान में पुलिस टीम को बताया कि गंभीर की पत्नी का किसी के साथ अफेयर था। अब पुलिस को जांच का पहला सिरा मिल चुका था। पुलिस ने गंभीर की पत्नी लक्ष्मी के मोबाइल फोन की पड़ताल की तो चौंकाने वाला नंबर सामने आया। ये नंबर लक्ष्मी के जीजा कमलेश का था। जांच अधिकारी की समझ में आ गया कि दाल में कुछ काला है।

प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया था प्लान

पुलिस ने अब गंभीर की पत्नी लक्ष्मी से पूछताछ करना शुरु कर दी। पुलिस ने जीजा कमलेश से रिश्तों पर भी कई सवाल किए। इन सवालों से गंभीर की पत्नी के चेहरे का रंग बदलने लगा। पुलिस ने गंभीर की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई। गंभीर की पत्नी ने पुलिस अफसरों को बताया कि लक्ष्मी और जीजा कमलेश ने मिलकर गंभीर की हत्या की है।

साली के प्यार में पागल जीजा ने कर डाला ये कांड

दरअसल गंभीर की पत्नी का अपनी बड़ी बहन के पति यानी सगे जीजा कमलेश के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों में नाजायज संबंध थे। जीजा ने चोरी छुपे बात करने के लिए अपनी साली को एक मोबाइल भी दिया हुआ था। यह बात जब महिला के पति को पता चली तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। पुलिस ने जब आरोपी जीजा कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। आरोपी कमलेश ने बताया कि उसने अपनी साली लक्ष्मी के साथ मिलकर उसके पति गंभीर को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।

साली और जीजा के इश्क का राज़ खुल गया

प्लान के मुताबिक कमलेश 19 मई को गंभीर से खेत पर मिला। जीजा ने मोटरसाइकिल पर खेत से घर छोड़ने के लिए कहकर गंभीर को बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी ही दूर पर जीजा ने सुनसान जगह पर गंभीर की हत्या कर दी। आरोपी ने गंभीर के सीने और सिर को पत्थर से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी और जीजा कमलेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल पत्थर, तीन मोबाइल फोन और आरोपी के खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp