श्योपुर से खेमराज दुबे की रिपोर्ट
MP News : मध्य प्रदेश के गर्ल्स हॉस्टल में सुबह उठते ही छात्रा ने किया सुसाइड, बहन को नहीं लगने दी भनक
Girl Suicide : श्योपुरमें 22 साल की राजकुमारी अपनी बहन के साथ हॉस्टल में रहती थी. कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या. आखिर हॉस्टल में या कहीं और ऐसा क्या हुआ कि जान देनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
सांकेतिक फोटो
27 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 27 2023 2:10 PM)
MP News : मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर में नर्सिंग कोर्स करने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. लड़की गर्ल्स हॉस्टल में रहत थी. उसकी पहचान 22 साल की राजकुमारी के रूप में हुई. मरने वाली लड़की श्योपुर के सोंठवा गांव की रहने वाली थी. छात्रा राजकुमारी के साथ उसकी छोटी बहन अनीता भी रहती थी. वो बीए की छात्रा है. दोनों बहनें छात्रावास के एक ही कमरे में रह रहीं थीं. सुबह 8 बजे करीब जब राजकुमारी की छोटी बहन अनीता नहाने के लिए गई तो उसी समय राजकुमारी ने कमरे में फांसी लगा ली.
ADVERTISEMENT
जब उसकी छोटी बहन नहाकर वापिस आई तो कमरे का गेट लगा देखकर उसने बहन को आवाज लगाई जब गेट नहीं खोला तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राएं व छात्रावास अधीक्षिका गीता बेस भी वहां आ गई. बहन और छात्रावास की छात्राओं ने मिलकर कमरे का गेट तोड़कर फंदे पर लटकी राजकुमारी को उतार लिया और राजकुमारी को स्टाफ की मदद से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गए. जहां उपचार के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौक पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया और फिर जांच शुरू की. मामला गर्ल्स हॉस्टल होने की वजह से जिला कलेक्टर संजय कुमार ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. इस समिति में एसडीएम मनोज गढ़वाल, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पांडेय, सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक शशिकरण एक्का शामिल हैं.
ADVERTISEMENT