MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में एक भाजपा विधायक के बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने 31 दिसंबर की रात कथित तौर पर अपनी एसयूवी कार से एक व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की, जब वह अपने बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था।
MP News : विधायक के बेटे की दबंगई, एसयूवी कार से एक व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में एक भाजपा विधायक के बेटे को हिरासत में लिया है।
ADVERTISEMENT
Grab of CCTV
02 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 2 2024 10:10 AM)
पीटीआई के मुताबिक, प्रीतम लोधी हाल में भाजपा के टिकट पर शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं।
ADVERTISEMENT
शिकायतकर्ता रवींद्र यादव ने कहा कि जब वह अपने बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था तो आरोपी दिनेश लोधी ने उस पर तेज रफ्तार एसयूवी कार चढ़ाने की कोशिश की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ शिकायतकर्ता ने कहा कि (दिनेश) लोधी उसे मारना चाहता था लेकिन उसने तुरंत अपने घर के अंदर जाकर खुद को बचा लिया। आरोपी ने इस वाहन के साथ घर के गेट से घुसने की भी कोशिश की। यादव के बेटे को चोटें आई हैं।’’
उन्होंने बताया कि एसयूवी कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि 307 (हत्या के प्रयास के लिए सजा) समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT