MLA kalpna verma News: सतना जिले में कांग्रेस की रैगांव विधायक कल्पना वर्मा और उनकी सहायिका प्रतिमा पांडे के साथ सरेआम बदसलूकी करने के आरोप में उनकी ही पार्टी के नेता मनोज बागरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 294 और 354 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विधायक की सहायिका प्रतिमा पांडे की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
शराब पीकर आए, पकड़ लिया हाथ…, अपनी ही पार्टी के नेता पर कांग्रेस की महिला MLA ने दर्ज करवाई FIR
MLA kalpna verma News: सतना जिले में कांग्रेस की रैगांव विधायक कल्पना वर्मा और उनकी सहायिका प्रतिमा पांडे के साथ सरेआम बदसलूकी करने के आरोप में उनकी ही पार्टी के नेता मनोज बागरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
ADVERTISEMENT
Crime Tak
29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 6:15 PM)
रास्ते में गाड़ी रोकी और हाथ पकड़ लिया
ADVERTISEMENT
विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाटी सर्किल में एक मेल-मिलाप कार्यक्रम के तहत एक पार्टी कार्यकर्ता के घर जा रही थीं. इसी बीच शाम 5.30 बजे मनोज बागरी भी पहुंच गये.
अपनी ही पार्टी के नेता पर कांग्रेस की महिला विधायक ने दर्ज करवाई FIR
विधायक के आरोप के मुताबिक, मनोज और उनके समर्थक नशे में थे. समर्थकों ने गाड़ी रोककर विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. जब विधायक बात करने के लिए कार से बाहर निकलीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई. आरोप है कि जब प्रतिमा पांडे बीच-बचाव करने के लिए आगे आईं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने की कोशिश की गई.
विधायक कल्पना वर्मा ने कहा, ''वह हाटी सर्किल में मेल-मिलाप कार्यक्रम के तहत एक पार्टी कार्यकर्ता के घर जा रही थीं. इसी बीच मनोज बागरी आ गये. वह पिया हुआ था। उनके साथ उनके समर्थक भी शराब पी रहे थे. मनोज ने कार का रास्ता रोक लिया. जब मैं नीचे उतरी तो उसने मेरे साथ बदसलूकी की और मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की. इतना ही नहीं मेरी असिस्टेंट प्रतिमा पांडे के साथ भी मारपीट की गई. इसकी शिकायत करने सिविल लाइंस थाने आए हैं.
सिविल लाइन थाने के टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने आई थीं. उनके द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT