ग्वालियर में लड़की की गोली मारकर हत्या , पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Social Media

Social Media

15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 8:45 AM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में 17 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 10 जुलाई को हुई थी, जब कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने 11वीं कक्षा की छात्रा और उसकी महिला मित्र पर उस समय गोलीबारी की, जब वे स्कूटर पर कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि पीड़िता की उसी रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली अस्पताल में भर्ती है।

Murder News | social media

Murder News: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डी श्रीनिवास वर्मा ने बृहस्पतिवार रात संवाददाताओं से कहा, “पुलिस ने मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से तीन को महाराष्ट्र से, दो को दिल्ली से और एक-एक को राजस्थान व मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।” अधिकारी के मुताबिक, मामले के मुख्य आरोपी सुमित रावत को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया गया और जब उसे ग्वालियर लाया जा रहा था, तो उसने शौच के दौरान पनिहार गांव से भागने की कोशिश की, लेकिन एक गड्ढे में गिर गया और घायल हो गया। वर्मा ने कहा कि रावत को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Crime News: अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपियों को धुले से, एक को राजस्थान के धौलपुर से, दो को दिल्ली से और एक को मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई शहर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल एक देशी रिवॉल्वर और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी एक आदतन अपराधी है और उसे हत्या के एक मामले में सजा काटने के बाद इस साल जून में जेल से रिहा किया गया था। उन्होंने कहा कि हत्या की घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। उसने मामले के अन्य आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

PTI

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp