लड़कियों ने ब्लैकमेकर को मिलने के लिए बुलाया, फिर कॉलर पकड़ युवक को धोया

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो बेटियों ने एक ब्लैकमेलर की कॉलर पकड़ कर उसकी अक्ल ठिकाने लगा दी.

Crime Tak

Crime Tak

15 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 15 2024 8:55 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो बेटियों ने एक ब्लैकमेलर की कॉलर पकड़ कर उसकी अक्ल ठिकाने लगा दी. यह युवक पिछले दो महीने से एक लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. चंबल की बेटियों ने बीच सड़क पर बहादुरी दिखाते हुए ब्लैकमेलर के अहंकार को हरा दिया और खाकी ने बाकी काम पूरा कर दिया.

दरअसल, ये पूरी घटना रविवार को फूल बाग के पास हुई. कार सवार एक युवक दो लड़कियों से मिलने आया था. शुरुआत में दोनों लड़कियों की युवक से बातचीत हुई और कुछ देर बाद लड़कियां आक्रामक हो गईं. दोनों ने मिलकर युवक का कॉलर पकड़ लिया और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. बीच सड़क पर ये ड्रामा होता देख लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. भीड़ में मौजूद लोगों ने जब जोर-जोर से चिल्ला रही लड़कियों से इस पूरी घटना का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनमें से एक लड़की काफी समय से उस युवक के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन उन दोनों का 3 दिन पहले ही ब्रेकअप हो गया था. 

युवक के पास लड़की के कुछ फोटो और वीडियो थे, इन फोटो और वीडियो के आधार पर युवक पिछले 2 महीने से लड़की को ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा था. लड़का और लड़की दोनों भिंड के रहने वाले हैं, लेकिन चंबल की इस बेटी को ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं हुई. उसने अपने एक रूममेट के साथ मिलकर लड़के को सबक सिखाने की योजना बनाई.

लड़की ने अपने युवक को फूलबाग पर मिलने के लिए बुलाया और उसके बाद जो कुछ हुआ वह सबके सामने है. दोनों लड़कियों ने मिलकर युवक का कॉलर पकड़ लिया और उसका मोबाइल छुड़ा लिया. इसके बाद काफी देर तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा. बजरंग दल कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. दूसरे समुदाय का लड़का होने के कारण इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ने की भी कोशिश की गई. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना की जानकारी पड़ाव थाना पुलिस को भी दी.

सूचना मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और तीनों को थाने ले आईं. यहां पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आ गई, लेकिन खास बात यह रही कि युवती ने युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

बजरंग दल कार्यकर्ता इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस भी बिना शिकायत के कोई कार्रवाई नहीं कर पाती। इसलिए पुलिस ने भी युवक को जाने दिया.

    follow google newsfollow whatsapp