BJP Sana Khan Murder: नागपुर की बीजेपी नेता सना खान के हत्या मामले मे नागपुर पुलिस की क्राईम ब्रँच ने आरोपी पप्पू उर्फ अमित शाहू को जबलपूर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। शुक्रवार देर रात या कल सुबह नागपुर पुलिस आरोपी को जबलपुर से नागपुर लाएगी।
बीजेपी नेता सना खान की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, अमित साहू जबलपुर से गिरफ्तार
BJP Sana Khan Murder: आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। शुक्रवार देर रात या कल सुबह नागपुर पुलिस आरोपी को जबलपूर से नागपुर लाएगी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 7:40 PM)
आरोपी ने हत्या की बात कबूल की
ADVERTISEMENT
सना खान बीती 1 अगस्त को नागपूर से अपने बिजनेस पार्टनर अमित उर्फ पप्पू साहू से मिलने नागपुर से जबलपुर गई थी। पिछले एक हफ्ते से लापता सना खान के परिजनों का कहना है कि सना की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने सना की मिस्ट्री सिलझाने के लिए तीन लोगं को हिरासत में लिया है जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की नेता सना खान पिछली 1 अगस्त से लापता हैं। दरअसल बीजेपी नेता सना अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने नागपूर से जबलपुर गई थी। सना ने अपने परिजनों को बताया था कि वो दो दिन मे वापस आ जाएंगी।
जबलपुर में सना का फोन ऑफ़ हो गया
घरवालों को उम्मीद थी कि वो वापस आ जाएगी लेकिन वो वापस नही आई और उनका फोन भी बंद हो गया। सना से संपर्क ना होने के पर परेशान हाल परिजनों ने नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सना खान नागपुर बीजेपी की सक्रिय महिला नेता हैं। वो जबलपुर मे उसके बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थी। पप्पू शाहू शराब तस्करी मे लिप्त था और वो जबलपूर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद भी चल रहा था।
सना के बिजनेस पार्टनर की तलाश जारी
नागपुर के मानकापूर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया है कि पुलिस की एक टीम सना खान की तलाश मे जबलपुर गई थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक पप्पू शाहू भी अपने परिवार के साथ फरार चल रहा था जिसे जबलपुर से अरेस्ट किया गया है।
सना के दोस्त ने धोए कार से खून के धब्बे
पुलिस ने गैंगस्टर पप्पू शाह के दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जो पता चला कि पप्पू साहू ने कार में खून के धब्बे धोए थे। ये खून किसका था? क्या पप्पू ने सना की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया? अब पप्पू कहां हैं? ये सवाल पुलिस की टीमें पप्पू से जानने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस को अभी तक लाश नहीं मिली है। ये भी जानकारी मिली है कि पप्पू व सना ने शादी कर ली थी।
ADVERTISEMENT