भोपाल में mp सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

MP news : भोपाल में प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के पास स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार को आग लग गयी।

mp news

mp news

12 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 12 2023 10:00 PM)

follow google news

MP News : भोपाल में प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के पास स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार को आग लग गयी। आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस शासकीय भवन में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं। भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रमेश नील ने बताया कि आग शाम करीब चार बजे लगी जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया फर्नीचर और दस्तावेज आग में नष्ट हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है क्योंकि आग बुझाने का काम चल रहा है। आग से प्रभावित सतपुड़ा भवन प्रदेश सरकार के मंत्रालय वल्लभ भवन के सामने स्थित है।

 

    follow google newsfollow whatsapp