बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिशनोई गैंग के नाम पर माँगे दस लाख, आरोपी गिरफ़्तार

MP News: दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ईमेल के जरिए दी गई थी।

Photo

Photo

10 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 10 2023 1:55 AM)

follow google news

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर  पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला नालंदा जिले के रहने वाला है। इस आरोपी का नाम आकाश है। 

बागेश्वर धाम को धमकी

आकाश नाम का युवा आरोपी विशेष ऐप के जरिए घटना को अंजाम दे रहा था। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने कई स्टेट की पुलिस की भी मदद ली। दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ईमेल के जरिए दी गई थी। 

लॉरेंस बिशनोई के नाम से धमकाया

ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के बाद आरोपी आकाश कुमार ने 10 लख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना में मौजूद कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे। सभी मेल में 10 लख रुपए की मांग की गई थी। रुपए न मिलने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp