MP News : विदिशा में 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, बचाव कार्य शुरू

Mp Vidisha borewell news : 8 साल का बच्चा 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरा.

Mp vidisha borewell

Mp vidisha borewell

14 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 14 2023 2:26 PM)

follow google news

MP Borewell News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बोरवेल 8 साल का एक बच्चा गिर गया. बताया जा रहा है कि ये बोरवेल करीब 50 फीट गहरा है. जिसमें बच्चा फंसा हुआ है. इसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है. ये बोरवेल की खुदाई चने के खेत में की गई थी. उसी दौरान बच्चा खेलते हुआ गया और उसी में गिर गया. ये हादसा मंगलवार 14 मार्च को हुआ. बच्चे को बचाने के लिए भोपाल से एनडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है.

MP Borewell news :विदिशा में जहां बच्चा बोरवेल में गिरा वहां मौजूद लोग

जिस जगह की ये घटना है वो विदिशा जिले के आनंदपुर से करीब 3 किनी दूर खेरखेड़ी पठार गांव में है. बच्चे का नाम लोकेश है. ये बच्चा अपने पिता दिनेश और दूसरे लोगों के साथ खेत पर गया था. उसी दौरान पास के खेत में सिंचाई के लिए बोरवेल की खुदाई की गई थी. उसी में ये बच्चा गिर गया. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंचकर ऑक्सीजन की मुहैया करा रही है.

MP Borewell news :विदिशा में जहां बच्चा बोरवेल में गिरा उसकी जांच करते हुए प्रशासनिक अधिकारी

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp