MP: दूल्हा नहीं आया तो दुल्हन ने जीजा संग ले लिए फेरे! Jhansi की ये कहानी सन्न कर देगी

Jhansi News: झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की गैरमौजूदगी में दुल्हन ने जीजा संग सात फेरे ले लिए।

Jhansi News

Jhansi News

28 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 28 2024 11:23 AM)

follow google news

प्रमोद कुमार गौतम के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Jhansi News: दूल्हा नहीं आया तो दूल्हन ने जीजा संग सात फेर ले लिए। इसको लेकर बवाल हो गया। मामले की जांच शुरू हो गई। इस फर्जीवाड़े को लेकर विवाह समारोह में मौजूद समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है और शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम सामूहिक विवाह आयोजन में हुआ गड़बड़झाला

वाक्या झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान का है। मंगलवार को सीएम सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई जोड़ों की शादी हुई। एक जोड़ा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। झांसी के बामोर निवासी खुशी की शादी छतरपुर मध्यप्रदेश के बृषभान के साथ तय हुई थी। उसका रजिस्ट्रेशन नंबर 36 था। दोनों की शादी हुई। अचानक खुशी ने फेरे लेते ही मांग से सिंदूर पोंछा और बिंदी हटा दी। ये देखकर वहां मौजूद कई लोगों को शक हुआ। जब दूल्हे बृषभान से बात की गई तो पता चला कि उसका असली नाम दिनेश है। वह छतरपुर नहीं बल्कि बामोर का रहने वाला है।

'मैं लड़की का जीजा हूं'

जब वहां मौजूद लोगों ने दोनों से और बातचीत की तो सारा माजरा साफ हो गया। दिनेश ने बताया कि बृषभान से शादी होनी थी लेकिन वह नहीं आया। विभाग के ही कुछ लोगों के कहने पर वह बृषभान की जगह दूल्हा बन गया। दिनेश रिश्ते में लड़की का जीजा लगता है। क्या ये सब विवाह समारोह में सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद हड़पने के लिए किया गया, इसकी जांच जारी है। आखिर असली दूल्हा बृषभान क्यों नहीं आया, इसकी भी तहकीकात की जा रही है।

इस मामले में दुल्हन खुशी ने कहा कि दूल्हा मौके पर नहीं आया, क्योंकि, बारिश हो रही थी और वो काफी दूर था। इस कारण जीजा से शादी कर ली। खुशी ने कहा, 'मुझे मालूम है कि यह गलत है लेकिन हमारी भी समस्या थी, फॉर्म भर चुका था, सबकुछ ऑनलाइन दर्ज हो चुका था। मैं मंडप भी पहुंच गई थी, इसलिए शादी करनी पड़ी।' 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp