''तेरे घर में आग लगा दी है मैंने जाकर देख ले', बात नहीं कर रही थी गर्लफ्रेंड तो BF ने जला दिया पूरा फ्लैट!

'मैं तेरे घर में आग लगा दिए जाकर देख ले', बात नहीं कर रही थी गर्लफ्रेंड तो लड़के ने जला दिया पूरा फ्लैट!

Crime Tak

Crime Tak

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:05 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका के घर में आग लगा दी. आरोपी की यह हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना कनाड़िया इलाके में हुई.

बताया जा रहा है कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड तरूण से बात करना बंद कर दिया था. तरूण उस पर दोबारा बात करने का दबाव बना रहा था. लेकिन लड़की ने उससे बात करने से साफ इनकार कर दिया था. इससे नाराज होकर तरुण ने बीते रविवार रात लड़की को फोन किया और कहा कि मैंने तुम्हारे फ्लैट में आग लगा दी है. इसके बाद तरूण ने फोन काट दिया. वहीं, जब महिला घर पहुंची तो फ्लैट के अंदर सारा सामान तबाह हो चुका था और फर्नीचर भी जला हुआ था.

प्रेमी ने प्रेमिका के फ्लैट में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक आलोक नगर इलाके में 34 साल की युवती रहती है, जिसकी शिकायत पर तरूण नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी लिटिल वंडर स्कूल सुखलिया का रहने वाला है, जिसके खिलाफ महिला ने आगजनी और धमकी देने का केस दर्ज कराया है.

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है

इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका का घर जला दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है. आरोपियों के खिलाफ आगजनी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp