मां की डकार की आवाज से मोहल्ले में बवाल, लाठी डंडे के बाद बात पहुँची थाने

MP Indore Mother Acidity : इंदौर में एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला थाने पहुँचा जहां दो पड़ोसी बीमार मां की डकार की आवाज को लेकर आपस में भिड़ गए और नौबत हाथापायी से होती हुई सीधे थाने जा पहुँची।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 9:40 AM)

follow google news

MP CRIME: अगर आपको बीमारी है तो भी आप संभल जाइये क्योंकि जरूरी नहीं आपकी बीमारी आपके पड़ोसी को भी बर्दाश्त हो, मुमकिन है कि आपकी बीमारी आपके आपसी कलेश की सबसे बड़ी वजह बन जाए। दरअसल ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया। यहां महज डकार लेने से लाठी डंडे चल गए और नौबत चाकूबाजी तक पहुँच गई। 

एसिडिटी की परेशानी

असल में पीड़ित राहुल ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अंजू को तेजाबियत यानी एसिडिटी की बीमारी है और वो जोर जोर से डकार मारने को मजबूर है। और उनकी डकार की आवाज जब घर के पीछे वाले मकान में रहने वाली एक महिला ने सुना तो उसने ऐतजार जताया। और बस इसी बात को लेकर दोनों परिवार एक दूसरे से पिल पड़े। 

डकार की बात पर लाठी डंडे चले

पहले बात तूतू मैंमैं तक ही रही लेकिन फिर बात का बतंगड़ खड़ा होने लगा और देखते ही देखते तू तू मैं मैं के दायरे से निकलक बात हाथा पायी और फिर लाठी डंडे तक जा पहुँची। और फिर झगड़ा इस कदर तक बढ़ा कि बात चाकूबाजी तक जा पहुँची। इस वारदात के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चली तो मौके पर पहुँची और दोनों ही पड़ोसियों को लेकर थाने जा पहुँची। लेकिन जब पुलिस को इस झगड़े की वजह पता चली तो वो भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकी। 

पड़ोसी का ऐतराज

दरअसल एमआईजी थाना इलाके में इतवार को एक मामूली सी बात किस तरह बवाल मचाती है, इसकी बानगी देखने को मिली। असल में एक महिला जोर जोर से डकार ले रही थी और पड़ोसी को उसका जोर जोर से डकार लेना गवारा नहीं हुआ और इसी बात को लेकर दोनों भिड़ गए। और बात थाने तक जा पहुँची। 

पुलिस ने वजह जानी तो हुई हैरान

थाना प्रभारी मनीष लोधी ने इस मारपीट की घटना को लेकर रविवार को राहुल के पिता दिनेश सिरसीवाल की शिकायत पर आकाश टाटावाले और राजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पीड़ित राहुल ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अंजू को एसिडिटी की वजह से डकार लेनी पड़ रही है। जबकि घर के पीछे वाले मकान में रहने वाली एक दूसरी महिला ने डकार की आवाज पर ऐतराज जाहिर किया। तब महिला के पति ने उनकी तबीयत खराब होने का हवाला दिया मगर ये बात उन्हें हजम नहीं हुई और बदजुबानी की उल्टियां शुरू कर दीं। और यही बात दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई। मजे की बात ये है कि पुलिस के पास पड़ोसी ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें लिखा था कि मेरे पड़ोस के मकान से अजीब अजीब सी जोर जोर आवाजें आती हैं जो परेशान करती हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp