MP Indore Crime news : इंदौर के एक मंदिर में शिवलिंग के सामने अश्लील हरकत के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को सख्त प्रावधानों वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Indore Crime : इंदौर के मंदिर में शिवलिंग के सामने गंदी हरकत करने वाला वसीम अरेस्ट
Indore Crime : मध्य प्रदेश के इंदौर के मंदिर में शिवलिंग के सामने एक युवक ने पहले हाथ जोड़ा फिर अश्लील हरकत की. आरोपी का नाम वसीम (Wasim) है. रासुका के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया.
ADVERTISEMENT
19 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि वसीम (Wasim) उर्फ घंटी (30) ने शुक्रवार को प्रकाश नगर के विश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग के सामने कथित तौर पर अश्लील हरकत की थी और उसकी यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि टायर का पंचर बनाने की दुकान चलाने वाले वसीम को रासुका के तहत गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा विस्तृत जांच जारी है।
काजी ने यह भी बताया कि आजाद नगर क्षेत्र में वसीम के घर के निर्माण की जांच कराई जा रही है और गड़बड़ी पाए जाने पर इसके अवैध हिस्से को ढहा दिया जाएगा। इस बीच, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा कि आरोपी की घृणित हरकत की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
ADVERTISEMENT