Gawlior News: लॉ स्टूडेंट की मौत से ग्वालियर शहर में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि जब छात्रा की मौत हुई तो उसका बॉयफ्रेंड भी मौजूद था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र की मौत का कारण ग्वालियर किले से गिरना बताया जा रहा है. छात्र के पिता केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं और छात्र लॉ की छात्र थी. इस घटना के बाद पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
शादीशुदा बॉयफ्रेंड से हुई थी बहस, 21 साल की लॉ स्टूडेंट की किले से गिरकर मौत, पिता हैं गृह मंत्रालय में अधिकारी
Gawlior News: लॉ स्टूडेंट की मौत से ग्वालियर शहर में खलबली मच गई है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
16 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 16 2024 2:20 PM)
किले की तलहटी में मिला शव
ADVERTISEMENT
सोमवार शाम करीब ग्वालियर किले की तलहटी में एक शव मिला. पुलिस की जानकारी के मुताबिक वहां पहुंची पुलिस ने शव देखा और उसकी पहचान की. शव की पहचान डीडी नगर निवासी बीए एलएलबी की छात्रा आकृति भदौरिया के रूप में हुई. वह यहां अपनी मां और भाई के साथ रहती थी. उनके पिता दिल्ली में हैं.
चार लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने आकृति की बॉयफ्रेंड समेत चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई और उनके बयान के मुताबिक, आकृति अपने दोस्त के साथ किले पर थी और उनके बीच झगड़ा हुआ था.
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है
सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और सभी तथ्यों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बताया गया कि बीबीए एलएलबी की छात्रा आकृति भदौरिया का जिस लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह पहले से ही शादीशुदा था और आकृति को इसकी भनक तक नहीं थी. सोमवार शाम आकृति अपने प्रेमी से मिलने किले पर आई तो उसे इस धोखे का पता चला. किले को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद आकृति ने किले से नीचे छलांग लगा दी. लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर डायल कर दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. आकृति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT