SDM Nisha Napit News : मध्य प्रदेश में महिला SDM अधिकारी निशा नापित (Nisha Napit) की रहस्यमय तरीके से हत्या की गई. मर्डर को ऐसे अंजाम दिया गया कि जैसे दुनिया को लगे कि ये सामान्य मौत है. कातिल ने वैसे किया भी. दावा कर दिया कि महिला एसडीएम निशा नापित की एक किडनी खराब थी. उसके बाद भी वो व्रत कर रहीं थीं. खांसी भी काफी थी. मना करने के बाद भी दो अमरूद खा लिए. इस वजह से सोते समय ही अचानक सीने में दर्द उठा और फिर हार्ट अटैक आया. जिससे वो बेहोशी की हालत में मिली. अस्पताल ले जाया गया और मौत हो गई. लेकिन बाद में पता चला कि कातिल कोई और नहीं बल्कि पति मनीष शर्मा ही है. वो पेशे से प्रॉपर्टी के बिजनेस में हैं. लेकिन काफी समय से कोई काम नहीं कर रहा था. करीब 4 साल पहले दोनों की ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए रिश्ते तय हुआ था. दोनों ने घरवालों को ज्यादा जानकारी दिए बिना ही शादी कर ली थी. उस शादी का अंत 4 साल बाद 28 जनवरी यानी रविवार के दिन ही हो गया.
महिला SDM का अजीब मर्डर, पति बोला: व्रत में 2 अमरूद खाने से सीने में दर्द हुआ, जांच में निकला-तकिये से मुंह-नाक दबाया, खून निकला तो कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोया
Shahpura SDM Nisha Napit murder : मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा की SDM निशा नापित का मर्डर. मौत के 4 घंटे बाद पति ले गया था अस्पताल. ऐसे हुआ खुलासा.
ADVERTISEMENT
SDM Nisha Napit Murder : एसडीएम निशा नापित और उनका आरोपी पति मनीष शर्मा
29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 9:25 PM)
ADVERTISEMENT
अस्पताल लाने से 4 घंटे पहले ही एसडीएम की मौत हो चुकी थी
SDM Nisha Napit : इस केस में मौत की जांच हुई तो धीरे-धीरे रहस्य खुलता गया. फिर जो आखिर में सच सामने आया वो बेहद हैरान करने वाला था. क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि जब महिला एसडीएम निशा नापित को अस्पताल लाया गया उस समय से करीब 4 घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. उनकी दम घुटने से हुई थी. इस एंगल पर जांच हुई तो पता चला कि एसडीएम के पति मनीष ने ही तकिये से मुंह को दबा दिया था. जिससे दम घुटने से मौत हो गई थी. मरने से पहले नाक से खून भी निकला था. जिस वजह से तकिए और दूसरे कपड़ों पर ब्लड स्पॉट थे. जिसे मिटाने के लिए आरोपी कातिल ने उसे वॉशिंग मशीन में खूब धोकर सूखा दिया था. इस कत्ल करने के पीछे की वजह भी सामने आई. ये पता चला कि सरकारी सर्विस बुक में एसडीएम निशा नापित नॉमिनी की जगह अपने पति का नाम डाल दे. लेकिन उसके व्यवहार की वजह से निशा ने अपना नॉमिनी अपनी बहन और उनके बच्चों को बनाया था. इसी बात से पति नाराज था और विवाद की जड़ था.
क्या है एसडीएम निशा नापित हत्याकांड
SDM Nisha Napit Case : निशा नापित मध्यप्रदेश के डिंडोरी के शहपुरा की एसडीएम थीं. रविवार यानी 28 जनवरी की शाम करीब 4 बजे उनके पति मनीष शर्मा ही निशा नापित को शाहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जब अस्पताल के डॉ. रत्नेश द्विवेदी ने जांच की तो पता चला कि एसडीएम निशा की मौत हो चुकी है. लेकिन मौत कैसे हुई. इस बारे में पता नहीं चला. इसलिए उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कराना जरूरी है. इसके बाद निशा की बहन को मौत की सूचना दी गई. बहन ने पुलिस को तुरंत बताया कि ये सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या होगी. इसके पीछे उन्होंने निशा और पति के बीच विवाद को भी वजह बताया.
बहन ने बताया कि निशा का परिचय एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए ग्वालियर के रहने वाले 45 वर्षीय मनीष शर्मा से हुआ था. फिर दोनों ने 3 अक्टूबर 2020 को शादी हुई थी. इन दोनों ने मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में कहासुनी होने लगी थी. इसलिए उन्होंने सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में गंभीरता से जांच करने की मांग उठाई.
पति ने मौत के पीछे किडनी फेल वजह बताई
SDM Nisha Napit Murder : इस मामले में एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने शुरुआत में मौत के पीछे की बड़ी अजीब कहानी बताई. उसने बताया कि निशा की एक किडनी खराब हो गई थी. सर्दी में खांसी हो जाती थी. इसके बाद भी उसने शनिवार को व्रत रख लिया था. उस दिन उन्होंने दो अमरूद खाये. लेकिन मैंने अमरूद खाने के लिए मना कर दिया था. फिर भी उन्होंने खाया. रात में फिर उल्टी हुई. इसके बाद दवा खाई. रविवार सुबह से वह सो रही थीं. चूंकि रविवार को कोई काम नहीं था और छुट्टी थी इसलिए मैंने भी नहीं जगाया. सुबह 10 बजे नौकरानी आई तो मैं टहलने चला गया. दोपहर 2 बजे मैं बंगले पर आया तो उस समय तक भी मैडम नहीं उठी थी. कमरे में आया और उठाया तो वो नहीं उठ रहीं थीं. मैंने सीपीआर CPR देने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं उठाया. फिर ड्राइवर को बुलाया और तुरंत अस्पताल ले गए. लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जांच में खुलासा : तकिये से मुंह दबाया, खून से रंगे कपड़ों को धोया
SDM Nisha Napit PM Report : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि जब एसडीएम निशा को अस्पताल लाया गया था उससे 4 से 6 घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. यानी कत्ल के कई घंटे बाद उनकी लाश का इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया था. इस दौरान घर से ऐसे कपड़े मिले जिन्हें हाल में धोकर सुखाया गया था. जांच में पता चला कि आरोपी पति मनीष शर्मा ने नाक से निकले खून जिन कपड़ों पर लगे थे उसे वॉशिंग मशीन में धोया भी था और फिर सुखाया भी था. डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि हत्या तकिये से मुंह और नाक दबाकर की गई थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पति शादी के बाद चाहता था कि निशा की सर्विस बुक में नॉमिनी के तौर पर उसी का नाम दर्ज हो जाए. लेकिन निशा ने अपनी बहन और उनके बच्चे को नॉमिनी कर दिया था. इसलिए मनीष ने गुस्से में उन्हें मार डाला. फिलहाल पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पति धोखे में रखता था, इसलिए नॉमिनी नहीं करा रहीं थीं एसडीएम
एसपी अखिल पटेल ने बताया कि आरोपी पति मनीष शर्मा लगातार अपनी पत्नी को धोखे में रख रहा था. वो पेशे से प्रॉपर्टी का कुछ कारोबार कर रहा था. लेकिन पिछले काफी समय से बेरोजगार था. इसलिए भी वो किसी भी कीमत पर चाहता था कि उसका नाम पत्नी की सरकारी सर्विस बुक में नॉमिनी के तौर पर दर्ज हो जाए. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया और विरोध करती रहीं. इसलिए उसने बेहद ही साजिश रचते हुए इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन घटना के 24 घंटे के भीतर ही हमारी टीम ने पूरे केस का खुलासा कर दिया. (इनपुट - रवीश पाल सिंह)
ADVERTISEMENT