दतिया में युवती से गैंगरेप, लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

MP Crime News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में चार लोगों ने 19 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया,घटना से क्षुब्द पीड़िता ने अपनी जान देने की कोशिश की ।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 3:25 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में चार लोगों ने 19 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया,घटना से क्षुब्द पीड़िता ने अपनी जान देने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर को उनाव पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत एक इलाके में हुई और पुलिस ने अब तक चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

चार लोगों ने अपहरण किया

पीड़िता की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे और उसकी बड़ी बहन का चार लोगों ने अपहरण कर लिया था। आरोपी उन्हें एक घर में ले गए, जहां उन्होंने बड़ी बहन के साथ बलात्कार किया।' उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार घटना के बाद पीड़िता और उसकी छोटी बहन घर आईं, जहां पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की। शर्मा ने कहा कि महिला को बाद में झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता का भी यौन शोषण किया। 

तीन आरोपी हिरासत में, बाकी की तलाश जारी 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनाव पुलिस ने अपराध में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की उम्र का पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि लोगों को शांत कराया गया और उन्हें प्राथमिकी की एक प्रति भी दी गई।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp