MP Crime Samachar: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन (BJP GOVT) है और शिवराज सिंह चौहान का राज है, लेकिन कहा जा रहा है कि शिवराज के राज में बदमाशों (Criminals) की पौ बारह है। इसकी बानगी देखने को मिली उज्जैन में जब एक भारतीय जनता पार्टी के विधायक (MLA) के सामने ही एक पार्षद (Corporater) को चाकू मार दिया गया।
शादी के मंडप पर मची चीख पुकार, विधायक के सामने पार्षद को मारा चाकू, झगड़े की थी ये वजह
MP Crime News: उज्जैन से एक सनसनीखेज़ वाकया सामने आया यहां एक बीजेपी विधायक के सामने बीजेपी के पार्षद को चाकू मार दिया गया। ये वाकया एक शादी के समारोह के दौरान पार्किंग के झगड़े के दौरान हुआ
ADVERTISEMENT
09 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
बताया जा रहा है कि उज्जैन में बीती रात कृष्ण वाटिका में शादी समारोह के दौरान कार (Car Parking) की पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बात जान लेने और देने तक जा पहुँची। और देखते ही देखते एक पार्षद को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिससे शादी में अफरा तफरी मच गई।
ADVERTISEMENT
Ujjain Crime News: उज्जैन नगर निगम इलाक़े के वार्ड नंबर 24 में भाजपा के पार्षद हैं सुशील श्रीवास। असल में विवाह समारोह में विधायक और पार्षद दोनों की गाड़ी एंट्री गेट पर खड़ी थी। और उसी वक़्त एक और कार वहां पहुँच गई। इससे रास्ता रुक गया और जाम जैसे हालात पैदा हो गए। तभी रास्ता रुकने की वजह से एक शख्स के साथ पार्षद की कहा सुनी शुरू हो गई। और झगड़ा इस कदर बढ़ा कि उस शख्स ने पार्षद सुशील को चाकू मार दिया। और ये सब कुछ हुआ विधायक पारस जैन के सामने।
घायल विधायक को फौरन अस्पताल पहुँचाया गया। बताया जा रहा है कि पार्षद को पेट में छह टांके लगे हैं। और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में सारा वाकया एक सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।
Crime in Marriege: अब पुलिस सीसीटीवी की फुटेज और मौके पर मौजूद चश्मदीदों को बयान के मुताबिक हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने भरोसा तो दिया है कि हमलावरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन वो इस बात का भरोसा नहीं दे सके कि ऐसी घटनाओं में कोई कमी भी आएगी।
लोगों को इसी बात पर गुस्सा है कि जब इलाके के माननीय लोगों के सामने ऐसी वारदात करने से बदमाश नहीं डरते बाकी शहर का हाल कैसा होगा इसी बात से अंदाजा मिल जाता है।
ADVERTISEMENT