MP Crime News: आज के समय में जहां हमारा देश धरती से चांद तक पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ लोगों की सोच अभी भी वहीं अंधविश्वास और बहम से आगे नहीं पहुंची. मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में एक महिला अंधविश्वास की शिकार हुई . दरअसल, अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा थाने के घूट गांव में दुलीबाई नाम की महिला अपने भाई के यहां आई थी. जिसके बाद से वह 23 सितंबर 2023 से लापता थी और अब बताया जा रहा है कि महिला को डायन बताकर उसकी हत्या कर दी थी. इसलिए उसने दुलिबाई को भी मार दिया.
एमपी में अंधविश्वास का शिकार बनी महिला, डायन के शक में हत्या, 17 दिन बाद मिला कंकाल
MP Crime News: नासिर को शक हुआ कि दुलीबाई ने कोई जादू टोना किया है. इसलिए उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गयी है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 6:55 PM)
जानिए क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
दरअसल, यह महिला अपने मासके गुजरात से सटे गांव घुट आई थी और गांव के बाहरी इलाके से गायब हो गई थी. जब उसके मायके और ससुरवालो ने उसको हर जगह ढूढ़ने की कोशिश की और वो नहीं मिली तो उन्होनें पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी.
जादू टोने का शक
दरअसल, दुलीबाई के पड़ोसी नासिर के यहां जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. इसमें एक लड़का और एक लड़की थी. लेकिन जन्म के बाद लड़की की मौत हो गई. उसके बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. नासिर को शक हुआ कि दुलीबाई ने कोई जादू टोना किया है. इसलिए उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गयी है. बस इसी शक में उसने दुली बाई को गला दबाकर मार दिया और शव जंगल में ले जाकर दफना दिया. अब 17 दिन बाद मिला दुलीबाई का कंकाल. कपड़ों से हुई दुलिबाई की पुष्टी.
सख्ती से पूछताछ के बाद उगला सच
एसपी राजेश व्यास ने बताया कि जब उन्होनों पुछताछ की तो नासिर ने अपना जुर्म कबुल कर लिया. उसने बताया कि जब दुलीबाई गांव आई थी. तो उसी समय उसके बच्चे और पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद नासिर के दिमाग में यह धारणा बैठ गई थी कि दुलीबाई ड़ायन है और उसी के कारण उसके बच्चे और पत्नी मर गए.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT