पति ने कहा, तेरी हाईट कम है तू बकरी लगती है! मैं ऊंट तू बकरी जैसी, लोग हंसते हैं लिहाजा मुझे तलाक चाहिए

MP Crime: पत्नी ने शिकायत में कहा कि पति कहता है कि मैं ऊंट जैसा, लोग हमें देखकर हँसते है इसलिए हम साथ नहीं रह सकते। इसी बात के चलते वह अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है।

जांच जारी

जांच जारी

05 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 5 2024 7:35 PM)

follow google news

खंडवा से जय नागड़ा की रिपोर्ट

MP Crime News: पति पत्नी में विवाद कोई नई बात नही है। एमपी के खंडवा में पति पत्नी का अजब गजब विवाद सामने आया है। यहां पति को इसलिए तलाक चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी की हाईट कम है। पति ने कहा कि तेरी हाईट कम है तू बकरी की तरह लगती है। खण्डवा के महिला थाने में महिला ने यह शिकायत दर्ज कराई है।

खंडवा में पति पत्नी का अजब गजब

इतना ही नहीं पत्नी ने शिकायत में कहा कि पति कहता है कि मैं ऊंट जैसा, लोग हमें देखकर हँसते है इसलिए हम साथ नहीं रह सकते। इसी बात के चलते वह अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है। पुलिस अब इस मामले में पहले काउंसलिंग कर विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है। 

मैं ऊंट जैसा तू बकरी लगती है

मोरदड़ की रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा कि पति रोज उलाहने देता है। लगातार प्रताड़ित करता है। उसने उसे उसके मायके भेज दिया है। इनकी शादी को अभी एक साल ही हुआ है। हैरानी की बात ये है कि शादी के पहले रविन्द्र ने सविता को देखा भी था। तब दोनों की शादी तय हुई थी। 

पुलिस कर रही है काउंसलिंग

अब रविन्द्र का कहना है कि परिवार वालों के दबाव में आकर उसने शादी के लिए हाँ कही थी। अब दोनों की जोड़ी ही जग हंसाई का वजह बन रही है इसलिए दोनों कही साथ नहीं घूमने जाते। यही विवाद की वज़ह भी बनी। पुलिस अफसरों का कहना है कि लड़की लड़के को समझाईश दी गई है। जल्दी इस मामले का निरकारण करेंगे। दोनों पक्षों को सुनेंगे। जो भी लीगल सलाह दे सकते है या कार्यवाही कर सकते है ,करेंगे। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp