MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में शनिवार दोपहर घर में व्यापारी और उसकी पत्नी की लाश मिली थी. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर सुसाइड किया. घटना के बाद से ही पूरे शहर में सनसनी फैली हुई थी. इसी बीच शव मिलने के करीब 12 घंटे बाद शनिवार रात 12 बजे व्यापारी के फेसबुक आईडी से सुसाइड नोट और वीडियो पोस्ट किए गए.
पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बागेश्वर धाम सरकार का भी लिया नाम, लिखा- ''गुरुजी में आपका...''
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में शनिवार दोपहर घर में व्यापारी और उसकी पत्नी की लाश मिली थी.
ADVERTISEMENT
29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
वीडियो में व्यापारी और उसकी पत्नी नजर आ रहे हैं. दोनों ही रो रहे हैं और व्यापारी संजय सेठ कुछ लोगों का नाम ले रहा है और कह रहा है कि इस लोगों से पैसा वापस मिलना मुश्किल है. फोटो-वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मचा हुआ है. पन्ना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संजय और उसकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
ADVERTISEMENT
फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो में कपड़ा और हीरा व्यापारी संतोष सेठ कह रहा है, ''अब जीने की इच्छा नहीं है, मेरा पैसा बच्चों के खातिर वापिस कर दें.'' वायरल सुसाइड नोट और वीडियो में व्यापारी संजय ने दर्जन भर लोगों के नाम लिए हैं. कुछ के नाम लेते हुए संजय ने कहा है कि इन लोगों से पैसा वापस मिलना मुश्किल है. वहीं, कुछ के नाम लेते हुए कहा है कि ये पैसे लौटा देंगे. अपने बच्चों का हवाला देते हुए संजय ने पैसा लौटा देने की बात कही थी. साथ ही अपने बच्चों के लिए कहा कि बड़े मम्मी-पापा की बात मानना.
वहीं, संजय ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लेते हुए कहा, ''गुरुजी में आपका चेला हूं, माफ करना कमजोर पड़ गया, सनातन की अलख जलाते रहना.''
परिवार के लोगों को घटना का पता तब चला था कि जब मृतक संजय सेठ के घर उनका दूधवाला पहुंचा था. शनिवार दोपहर जब उसने संजय के घर का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक अंदर से कोई बाहर निकल कर नहीं आया, लेकिन अंदर से टीवी की तेज आवाज सुनाई दे रही थी.
पन्ना कोतवाली टीआई अरुण सोनी ने मामले को लेकर कहा कि शनिवार को शहर में दर्दनाक घटना हुई. दंपति की लाश मिली है. दोनों को मौत गोली लगने से हुई. हमें मौके से सुसाइड नोट मिला है. टीआई ने आगे कहा कि फिलहाल इस घटना के पीछे का कारण क्या रहा इसकी जानकारी नहीं है. कुछ बातें सामने आई हैं, उन सबको ध्यान में रखते हुए पुलिस की जांच जारी है. उन्होंने आगे कहा कि मृतक व्यापारी बागेश्वर धाम का शिष्य था या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT