MP Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुना जिले में मंगलवार को एक ट्रक कार से टकराने के बाद उस पर पलट गया जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुना में बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त कार के ऊपर पलटा स्क्रैप से लदा ट्रक, पति-पत्नी दो बेटियों समेत 4 की मौत
MP Crime: गुना जिले में मंगलवार को एक ट्रक कार से टकराने के बाद उस पर पलट गया जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
26 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 26 2023 2:50 PM)
परिवार के चार सदस्यों की मौत
ADVERTISEMENT
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर गुना बाईपास पर सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया, 'एक परिवार के छह सदस्य सारंगपुर (राजगढ़ जिले में) से लहार (भिंड जिले में) जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। टक्कर मारने के बाद ट्रक कार पर पलट गया।'
कार के ऊपर पलट गया ट्रक
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ये सभी लोग कार में यात्रा कर रहे थे।' उन्होंने कहा कि घटना का कारण कोहरा हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों के शव बाहर निकाले।
(PTI)
ADVERTISEMENT