MP Crime News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शनिवार को 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक होम्योपैथिक चिकित्सक और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और स्वयं भी दवाखाने में आत्महत्या करने का प्रयास किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के अमरवाड़ा इलाके में अपराह्न करीब दो बजे हुई।
एमपी में होम्योपैथिक चिकित्सक और पत्नी की हत्या, कातिल ने भी की खुदकुशी की कोशिश
MP Crime News: छिंदवाड़ा जिले में शनिवार को 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक होम्योपैथिक चिकित्सक और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 9:05 PM)
होम्योपैथिक चिकित्सक व पत्नी की गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवदेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोनू मालवीय होम्योपैथिक चिकित्सा और सर्जरी की डिग्री रखने वाले महेश डेहरिया (55) के क्लिनिक में घुस गया और उन पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि जब डेहरिया की पत्नी वंदना उन्हें बचाने आईं तो आरोपी ने उन पर भी गोली चलाई और फिर मालवीय ने अपनी कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि आरोपी घायल होकर फर्श पर गिर गया।
दवाखाने में आत्महत्या करने का प्रयास
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दंपति को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि डेहरिया बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई का अध्यक्ष है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT