MP Gold Seized by police: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने एक दुपहिया वाहन पर जा रहे दो लोगों के पास से करीब आठ करोड़ रुपये मूल्य का 13.245 किलोग्राम सोना और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त करते हुए उन्हें हिरासत में लिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
MP Crime News: आठ करोड़ रुपये का सोना जब्त, दो लोग हिरासत में
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने एक दुपहिया वाहन पर जा रहे दो लोगों के पास से करीब आठ करोड़ रुपये मूल्य का 13.245 किलोग्राम सोना और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त करते हुए उन्हें हिरासत में लिया।
ADVERTISEMENT
MP Gold Seized by police
10 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 10 2023 11:35 AM)
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग मुंबई से रतलाम सोना लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की।
ADVERTISEMENT
लोढ़ा के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस ने एक्टिवा से जा रहे दो संदिग्धों को रोका और उनसे पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपनी पहचान राजस्थान के सीकर जिले के निवासी सुभाष वर्मा (32) और हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले प्रवीण सैनी (30) के रूप में बताई।
लोढ़ा के अनुसार, वर्मा और सैनी के पास एक ट्रॉली बैग और एक बैग था, जिनकी तलाशी लेने पर 100 से ज्यादा पार्सल मिले। उन्होंने बताया कि पार्सल में 13 किलो 245 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये है।
लोढ़ा के मुताबिक, संदिग्धों के बैग में एक जीपीएस ट्रैकर और अमेरिकी डॉलर, दिरहम एवं रियाल जैसी विदेशी मुद्राएं भी मिलीं। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
लोढ़ा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए अन्य संबंधित विभागों को सूचना दे दी है।
ADVERTISEMENT