13 साल के बच्चे ने सेल्फी के लिए नहीं दिया फोन, जीजा साले ने किया बच्चे का कत्ल, रात भर घर में रखी लाश

MP Crime: बच्चे ने सेल्फी लेने के लिए नही दिया फोन तो क्रिकेट दिखाने के बहाने ले जा कर रास्ते मे बच्चे की हत्या कर दी। जंगल मे फेंकी लाश।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 7:00 PM)

follow google news

अशोकनगर से राहुल कुमार जैन की रिपोर्ट

MP Crime News: एमपी के अशोकनगर जिले में 13 साल के बच्चे का कत्ल कर दिया गया। कत्ल की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल बच्चे की हत्या जीजा साले ने मिलकर की है। बात बस इतनी थी कि बच्चे ने सेल्फी लेने के लिए आरोपियों को अपना फोन नहीं दिया था। मामला अशोकनगर जिले के चन्देरी थाना क्षेत्र के पाड़री गांव का है जहां पर 4 जनवरी को सुनील आदिवासी की अरुण व उसके जीजा विजेंदर आदिवासी ने सिर में पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया।  

13 साल के बच्चे का कत्ल

आरोपी अरुण 13 साल के सुनील को क्रिकेट देखने के बहाने बहला फुसला कर अपनी बाइक से सुनसान इलाके में ले गए। जहां रास्ते में उसने जीजा के साथ सुनील के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने सुनील को मारने के बाद उसकी लाश को मोटरसाइकिल के बीच में रखकर अपने घर ले गए। 

रात भर लाश के साथ सोते रहे

रात भर लाश को अपने घर में ही रखा। सुबह 4:00 बजे के करीब आरोपियों ने सुनील की लाश को जंगल में ले जाकर फेंक दी। सुनील के पिता ज्ञानी आदिवासी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुनील 04 जनवरी को रात को नही लौटा तो उन्हें लगा किसी रिश्तेदार के घर रुक गया होगा। जब सुबह तक सुनील नही लौटा तो पिता को जंगल मे शव की जानकारी मिली। पुलिस ने कत्ल का खुलासा कर आरोपी जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया।

    follow google newsfollow whatsapp