बेटे पर भूत-प्रेत का साया ! बेटे के किए 7 टुकड़े !

MP CRIME / FATHER KILLS HIS SON बेटे पर भूत-प्रेत का साया ! बेटे के किए 7 टुकड़े ! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

04 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

रवीश पाल सिंह/चंद्रभान सिंह भदौरिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

MP CRIME / FATHER KILLS HIS SON : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने ही अपने बेटे के 7 टुकड़े कर दिए। पिता को शक था कि बेटे पर भूत-प्रेत का साया है।

पूरा मामला

अलीराजपुर एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने बताया कि जिले के खरखड़ी गांव में एक पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे के कुल्‍हाड़ी से 7 टुकड़े कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दिनेश डावर ने पूछताछ में बताया कि जब उसका बेटा हुआ, तब से उसकी पत्‍नी की तबीयत खराब रहती थी। घर में माहौल भी अच्‍छा नहीं था और कई तरह की परेशानियां आ रही थीं।

आरोपी ने बताया कि इस पर उसने पास के गांव में रहने वाली एक महिला, जिसे वो अपनी गुरु माता मानता है, उसे ये सारी बातें बताई। उस महिला ने उसके बेटे पर भूत-प्रेत का साया होना बताया। इसके बाद पिता ने 5 साल के बेटे पर कुल्‍हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया और उसके सात टुकड़े कर दिए और शव को जमीन में दफना दिया।

एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता दिनेश डावर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने पिता के बयान को आधार बनाते हुए उस महिला पर भी केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है, जिसने उसके बेटे पर भूत-प्रेत का साया बताया था।

    follow google newsfollow whatsapp