चंद सेकंड में धराशायी हुआ BJP के पूर्व नेता का गुरूर, 60 डाइनामाइट से उड़ा दिया गया होटल

MP Crime: मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में बीजेपी के एक पूर्व नेता का होटल 60 डाइनामाइट लगाकर ज़मीदोज़ कर दिया गया। नेता पर चुनावी रंजिश में एक हत्या का इल्ज़ाम है।

CrimeTak

05 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

MP Crime: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक निलंबित नेता (Leader) का होटल डाइनामाइट (dynamites ) लगाकर उड़ा दिया गया। ये कोई जबरदस्ती बदमाशी नहीं हुई बल्कि सरकारीतौर पर इस काम को अंजाम दिया गया है। ये सब कुछ हुआ सागर ज़िले में। जहां एक आलीशान बिल्डिंग को जब गिराया जा रहा था तो सारा मोहल्ला आस पास के मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर तमाशा देख रहा था।

असल में सागर ज़िले में जिस होटल को गिराने का क़िस्सा सामने आया है उस होटल का नाम है जयराम पैलेस। सागर जिले के मकरोनिया चौराहे पर बना ये आलीशान होटल मिश्री चंद गुप्ता का था। और मिश्री चंद गुप्ता कुछ अरसा पहले तक ज़िले में बीजेपी के बड़े नेता माने जाते थे।

लेकिन कुछ वक्त पहले जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर ज़िले के लोगों में जबरदस्त गुस्सा था और मांग भी यही थी कि मिश्री चंद गुप्ता के खिलाफ कुछ  बड़ी कार्रवाई की जाए। और तभी ज़िले प्रशासन की तरफ से ये कार्रवाई करने का ऐलान किया गया।

razed with dynamites : मंगलवार की शाम जयराम पैलेस होटल को डाइनामाइट लगाकर उड़ाया गया। बिल्डिंग को गिराने के लिए 60 से ज़्यादा डाइनामाइट का इस्तेमाल हुआ और बिल्डिंग चंद मिनटों में ही भरभराकर जमींदोज़ हो गई।

असल में कोरेगांव के रहने वाले जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी और बात में ये बात निकलकर सामने आई थी कि चुनावी रंजिश की वजह से जगदीश यादव की हत्या की गई है। और हत्या का ये इल्जाम किसी और पर नहीं बल्कि भारतीय जानता पार्टी के नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के लोगों पर ही लगा था।

इस सिलसिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिश्रीचंद गुप्ता के परिवार के आठ लोगों के किलाफ मामला दर्ज किया था और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि मिश्री चंद गुप्ता अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए हैं।

बताया जा रहा है कि मरने वाले जगदीश यादव असल में किरण यादव के भतीजे हैं जो सागर में निर्दलीय पार्षद थे। और सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि नगर निकाय चुनाव में किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना को महज 83 वोटों से हरा भी दिया था।

इस बात को लेकर मिश्री चंद गुप्ता ने किरण यादव से रंजिश पाल ली थी। आरोप यही है कि किरण यादव को सबक सिखाने की गरज से मिश्री चंद गुप्ता ने मकरोनिया चौराहे के पास ही डेयरी फॉर्म का काम करने वाले जगदीश यादव की हत्या करवा दी थी।

सागर के कलेक्टर दीपक आर्या के मुताबिक जिस वक़्त होटल को गिराने की कार्रवाई की जा रही थी उस समय चौराहे को सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड्स से घेर दिया था और उधर से गुज़रने वाले सारे ट्रैफिक को रोक दिया था।

    follow google newsfollow whatsapp