मध्य प्रदेश के बैतूल में हादसा, वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत

MP Crime Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिकनिक के दौरान भारतीय वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 2:30 PM)

follow google news

MP Crime Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिकनिक के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। बैतूल जिले में भारतीय वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वायुसेना के नौ कर्मचारियों का एक समूह शुक्रवार को बैतूल जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर धनोरा पारसदोह में पिकनिक मनाने गया था।

वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत 

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि वायुसेना के आमला स्टेशन के कर्मचारी धनोरा पारसडोह में पिकनिक पर थे, तभी उनमें से दो झरने में नहाते समय डूब गए। बताया जा रहा है कि जहां वायुसेना कर्मचारी डूबे वहां पानी ज्यादा था और दोनों को गहरे पानी का अंदाजा नही हुआ।

धनोरा पारसदोह में मना रहे थे पिकनिक

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भूपेंद्र सिंह मौर्य के मुताबिक, वायुसैनिक विष्णु दत्त (20) और योगेंद्र धाकड़ (20) झरने में लापता हो गए। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और शनिवार सुबह दोनों के शव निकाले। शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp