शादी में लड़कियों पर भद्दे कॉमेंट्स से फोटो सेशन बना अखाड़ा, चले चाकू, एक की हत्या, वायरल हुआ Video

MP Betul Murder Video: मामला तब शुरू हुआ जब आरोपियों ने लड़कियों को देख कर भद्दे कमेंट्स करना शुरु किया। विरोध करने पर मामला भड़क गया और चाकू छुरियां चलने लगीं।

चले चाकू, एक की हत्या, वायरल हुआ Video

चले चाकू, एक की हत्या, वायरल हुआ Video

09 May 2023 (अपडेटेड: May 9 2023 6:28 PM)

follow google news

MP Betul Murder Video: एमपी के बैतूल से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां शादी में वरमाला के बाद फोटो सेशन के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामला तब शुरू हुआ जब आरोपियों ने लड़कियों को देख कर भद्दे कमेंट्स करना शुरु किया। विरोध करने पर मामला भड़क गया और चाकू छुरियां चलने लगीं। दुल्हन के ममेरे भाइयों पर हमला किया जिसमें एक लड़के की हत्या हो गई और एक घायल हो गया। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 दुल्हन के ममेरे भाई की हत्या 

मध्य प्रदेश के बैतूल में शादी समारोह में चाकू छुरी चलने पर एक युवक की हत्या कर दी गई और एक युवक घायल हो गया। वरमाला के बाद चल रहे फोटो सेशन के दौरान विवाद हो गया जिसमें दुल्हन के ममेरे भाई की हत्या हो गई । पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के हाथी कुंड गांव में रविवार की रात दिनेश यादव की बेटी की शादी हो रही थी। बारात आने के बाद वरमाला का कार्यक्रम खत्म हुआ और बराती और रिश्तेदार फोटो सेशन के लिए स्टेज पर गए । दुल्हन के मामा के दो बेटे चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव और मोहन यादव अपने परिवार के साथ शादी में आए थे ।

शादी में चाकू छुरियां चलने लगीं

दोनों फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर गए इस दौरान उनकी बहने भी साथ में थी। बहनों को देखकर आरोपी विक्की यादव और देवेंद्र यादव ने कमेंट किया। जिसका बीरबल और मोहन ने विरोध किया जिसको लेकर विवाद हो गया। खीचातानी शुरू हो गई । मामला इतना बढ़ गया कि देवेंद्र यादव ने बीरबल को पकड़ा और विक्की यादव ने उस पर चाकू से हमला कर दिया ।इसके अलावा मोहन यादव के सिर पर भी चाकू मार दिया। घटना से अफरातफरी मच गई।

शादी की खुशियां मातम में बदल गईं

घटना के बाद दोनों घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव को चेक करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल मोहन यादव को सिर पर कम चोट लगी थी जिसका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। पुलिस ने रविवार की मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई और चाकूबाजी के कारण रिश्तेदार और बाराती इधर-उधर भागते नजर आए। घटना के बाद आरोपी विक्की यादव और देवेंद्र यादव फरार हो गए। कुछ लोग डर के मारे भाग गए। पुलिस भी घटना के वीडियो की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम को दोनों आरोपियों की तलाश में लगा दिया गया है।

आरोपियों की तलाश जारी

टीआई शाहपुर एआर खान ने बताया कि शादी में वरमाला के बाद फोटो सेशन चल रहा था। इस दौरान विवाद होने पर दुल्हन के मामा पक्ष के दो लड़कों पर चाकू से हमला हो गया। जिसमें एक की मौत और दूसरे के सिर में चोट लगी है। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है दोनों की तलाश की जा रही है।

NOTE- ये खबर Crime Tak के साथ इंर्टनशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp